JDU MP Praising Lalu Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ठीक पहले अब नीतीश कुमार की पार्टी के नेता लालू यादव की तारीफ कर रहे हैं, इससे सियासत गरमा रही है। दरअसल हाल ही में सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि ‘उनको (लालू को) लोकसभा चुनाव में हराने के लिए सभी पार्टियों ने साजिश रची, बीजेपी और जदयू लोकसभा चुनाव में मेरे साथ खड़ी थी या पीछे, मुझे नहीं मालूम लेकिन मैंने जो काम किया, उसी का फल मिला कि मैं चुनाव सीतामढ़ी से जीत पाया। मेरे कहने का इशारा आप समझ रहे हैं।’
देवेश चंद्र ठाकुर ने आगे कहा कि ‘आप लोग जान लीजिए हम छिपाते नहीं हैं। कोई भी दल नहीं है, जिसके विरुद्ध हम नहीं लड़े हैं। सीतामढ़ी के चुनाव में हर दल के लोगों ने टांग खींचने का काम किया। मैं जो जीता हूं, वह अपने 20-25 सालों में जो व्यक्तिगत रिश्तों के बदौलत। हजारों लोगों का जो मैंने काम किया है, उसके लिए मुझे चुनाव जिताया गया है। नहीं तो आरजेडी मेरे सामने थी, जदयू मेरे साथ थी कि मेरे पीछे थी ख्याल नहीं आ रहा है। बीजेपी मेरे साथ थी या मेरे पीछे थी ख्याल नहीं आ रहा है। हकीकत यही है इशारों को समझिए।’
देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि ‘लालू यादव जैसा सच बात बोलने वाला व्यक्ति आपको पूरे बिहार में नहीं मिलेगा। 2002 में जब पहली दफा विधान परिषद का चुनाव लड़ रहा था, तब लालू यादव से मदद मांगने गया था। उन्होंने मेरी मदद की थी। मेरे लालू यादव से व्यक्तिगत रिश्ते काफी अच्छे हैं।’