Bihar Weather Forecast Report: बिहार में इन दिनों मानसून एक्टिव हो गया है, जो अगले तीन से चार दिनों तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान कुछ जगहों पर जोरदार बारिश, वहीं कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में झारखंड में कम हवा का दबाव बना हुआ है, जो पश्चिमी ओडिया की तरफ शिफ्ट हो रहा है। कम हवा का दबाव बनने से बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं में नमी की मात्रा काफी बढ़ जाती है, इसी वजह से बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों में मानसून सक्रिय हुआ है।
अगले पांच दिनों के दौरान बिहार के अधिकांश भागों में तापमान में कोई विशेष तरह का बदलाव होने की संभावना नहीं है। 6 और 7 अगस्त को विशेष रूप से अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी है, गया सहित कुछ अन्य जिलों में तेज हवा का बहाव भी जारी रहेगा।
अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के लगभग जिलों में हल्की, तेज और भारी बारिश होने की संभावना है, इसमें पूर्वी और पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद के शामिल हैं। हालांकि अभी तक सामान्य से 25 प्रतिशत कम बारिश हुई है, इसके अलावा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक शनिवार को ठनका गिरने से मुंगेर में एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हुई है।