Hajipur Bihar Kanwariyas Death: सावन के तीसरे सोमवार को बिहार के वैशाली के हाजीपुर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों का DJ हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से 9 लोगों की मौ’त हो गई, हादसे में दो लोग झुलस भी गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल कांवड़ियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था। ये घटना हाजीपुर के सुल्तानपुर गांव में संडे की देर रात की है।
सावन के महीने में यहां के लोग सोमवार को हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाते हैं, रविवार रात भी वे लोग जलाभिषेक के लिए निकले थे। कांवरियों ने यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे का भी इंतजाम किया था, जो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और ये बड़ा हादसा हो गया। इस घटना के लिए गांव वाले बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं, जब एसडीएम और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
इधर वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि का चेक सौंप दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अगर कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ हाजीपुर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि ‘मेरे संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में डीजे के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कई कांवड़ियों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
चिरान ने कहा कि ‘घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं देर रात से मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ के लिए अस्पतालों में उचित व्यवस्था कराई गई है।स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध करा दी गई है।’