सावन के तीसरे सोमवार के दिन बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी के साथ राजवंशी नगर हनुमान मंदिर पूजा-आराधना करने पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी ने राज्य के विकास के साथ बेहतर स्वास्थ की प्रार्थना की है। भगवान का पूजन-अर्चन करने के बाद तेजस्वी ने कहा कि हम गरीबों की सेवा करने मंदिर पहुंचे हैं, हमारी भगवान में आस्था है। भगवान सबका भला करते हैं।
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘यह सरकार को देश के गरीबों, महंगाई, बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं। गरीब प्रदेश बिहार जैसे राज्यों में कल कारखाना लगे इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। बस वो लोग हिंदू मुस्लिम कर देश में फसाद करवाना जानते हैं। भाजपा को बताना चाहिए कि आरक्षण का दायरा जो हमने बढ़ाया उसको 9वीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला जा रहा है, इसकी क्या वजह है?’
इसके अलावा तेजस्वी ने टीएमसी के नेता के भगवान राम को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि ‘कौन-क्या व्यक्तिगत रूप से बात करता है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। यह सभी लोगों के आस्था और विश्वास का मामला है, इस तरह की बयानबाजी से हमें बचना चाहिए। हालांकि हमने पूरा बयान सुना नहीं है, लेकिन ऐसा कुछ बोला है तो ऐसा नहीं करना चाहिए। इस तरह की बयानबाजी से आस्था को ठेस लग सकती है।’