Kishanganj Bus Accident : सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही यात्री बस में सोमवार को आग लग गई, इसके बाद देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई। हालांकि बस में सवार यात्रियों और ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। दरअसल सिलीगुड़ी के खगड़ा ओवरब्रिज से जब बस जा रही थी, तभी एक यात्री ने बस चालक वाली सीट के गेयर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद आनन-फानन में सभी यात्री अपना-अपना सामान छोड़कर बस से बाहर निकले। सभी यात्री बस से नीचे उतरे ही थे कि बस में भीषण आग लग गई।
हादसे की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि बस में आग लगने की खबर आई तो पुलिस व अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। 1 बजकर 10 मिनट पर एसी बस समीर ट्रेवल्स ओवरब्रिज पर पहुंची थी, जहां हादसा हुआ। हादसे के वक्त बस में करीब 20 यात्री सवार थे, हालांकि राहत की बात है कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है।
बस से धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था, यात्रियों ने जैसे-तैसे अपनी-अपनी जान बचाई। कोई खिड़की से कूदा तो कोई इसके बाद गेट से निकलकर भाग। फिलहाल पुलिस की टीम हादसे के कारणों को जानने में जुटी हुई है।