Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है, राज्य के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटों में भारी बारिश और ठनका गिरने की संभावना है, इसी के चलते कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कैमूर, बक्सर और रोहतास जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इन जिलों में बिजली गिरने के भी आसार हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे गैर-जरूरी कामों के लिए घरों से बाहर न निकलें और किसानों को इस दौरान खेती से जुड़े कामों से परहेज करने की सलाह दी है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612/2294204/205 और टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्वी भागों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राज्य के बाकी हिस्सों में सामान्य से लेकर हल्की बारिश हो सकती है। भागलपुर और मुंगेर में मध्यम बारिश होने का अनुमान है।