Surendra Mehta on Vinesh Phogat: बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता बुधवार को बेगूसराय पहुंचे, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए पहलवान विनेश फोगाट को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसके बाद सुनने वालों ने अपना सिर पीट लिया । दरअसल मंत्री ने फोगाट को बिहार का बता दिया और जब उनसे खेल के बारे में पूछा गया तो उन्हें जानकारी नहीं थी, इसलिए वे बजट और पीएम-सीएम की तारीफें करने लगे। दरअसल सुरेंद्र मेहता ने हंसते हुए कहा कि यह दुख का विषय है। बिहार इस क्षेत्र में छंटकर चला आता है, पीछे हो जाता है। इसके अलावा पत्रकार पर खेलमंत्री ने सवाल कर रहे थे तो वे पीएम और सीएम नीतीश की तारीफें कर रहे थे। हालांकि आखिरी तक सुरेंद्र यादव ने सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने केंद्र सरकार का पूरा बजट गिना दिया।
सुरेंद्र मेहता ने कहा कि ‘एक चीज सब लोग भरोसा रखिए कि भारत सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया का गठन किया है, खेलो इंडिया का गठन कर उन्होंने नारा दिया कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ। पूरे देश के खेलने वाले बच्चों में काफी उत्साह है, सब लोग उत्साहित हैं। इस दिशा में काफी मेहनत की जा रही है, खेल के क्षेत्र में ये देश आगे बढ़ेगा।’
सुरेंद्र मेहता से जब एक और विनेश फोगाट से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘जब बात बिहार की आती है तो हम सब लोगों को दुख हुआ है, हमारा प्लेयर छंटकर चला आता है। बिहार सरकार ने भी बहुत बड़ा फैसला लिया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार का फैसला हुआ है कि हम सभी खेलों के लिए खेल का मैदान बनाएंगे। सभी खेल के लोग उसमें खेलेंगे, हर पंचायत में खेल का मैदान बनेगा।’