Bihar Politics: बिहीर के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को मोतिहारी परिसदन स्थित ‘सभा कक्ष’ में विकसित बिहार के लिए “सात निश्चय पार्ट-2” के तहत क्रियान्वित होने वाली योजनाओं एवं विकास कार्यों की वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें सभी जनप्रतिनिधिगण की भी विशेष उपस्थिति रही। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विकास कार्यों से सम्बंधित कई निर्देश भी दिए।
चौधरी ने कहा कि केंद्र और बिहार में चल रही एनडीए की डबल इंजन की सरकार का मुख्य फोकस विकास कार्यों को जमीन पर उतरना है। केंद्र सरकार ने जिस तरह से इस बार के बजट में बिहार के लिए 59 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि का प्रावधान किया है, उससे स्पष्ट है कि बिहार का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।
चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार को विकास के मार्ग पर तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए हम सभी संकल्पबद्ध हैं। समृद्ध, खुशहाल बिहार बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम सब संकल्पित है। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार न केवल पूर्वी भारत के विकास का द्वार बनेगा बल्कि विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को भी पूरा करेगा। प्रधानमंत्री भी यह बार-बार कह चुके है कि जब बिहार आगे बढ़ेगा तभी पूरा देश आगे बढ़ेगा।