पेरिस में खेले गए ओलंपिक 2024 में बिहार की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के बाद अब पेरिस पैरालंपिक खेलों में बिहार का एक और खिलाड़ी नजर आएगा। दरअसल अब जमुई के शैलेश कुमार का चयन पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में हुआ है, वे अब 28 अगस्त से 8 सितंबर तक होने वाली पेरिस में पैरालंपिक खेलों का हिस्सा बनेंगे।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरन ने बताया कि ’28 अगस्त से 8 सितंबर तक पेरिस में पैरालंपिक खेलों का आयोजन होगा, पुरुष हाइ जंप टी-42/63 श्रेणी में बिहार के शैलेश कुमार का चयन हुआ है।’ इधर शैलेश का कहना है कि उन्हें काफी गर्व की अनुभूति हो रही है, भारत के लिए पदक जीतना उनका एकमात्र लक्ष्य है।
कौन हैं शैलेश कुमार
शैलेश कुमार पिछले एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता हैं, वे अभी समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। श्रेयसी सिंह के बाद शैलेश बिहार के दूसरे खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।
शैलेश एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं, उनके पिता किसान हैं। बचपन से दिव्यांग शैलेश ने अपनी कमी को पीछे छोड़ते हुए खेल के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाया है। शैलेश वर्तमान में गुजरात के गांधीनगर में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
बिहारियों पर होगा देश को नाज़
पेरिस ओलंपिक 2024 में बिहार से पहले खिलाड़ी के रूप में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने हिस्सा लिया था। श्रेयसी का चयन भारतीय ट्रैप शूटिंग दल में किया गया था, हालांकि श्रेयसी पदक पर निशाना लगाने से चूक गई थी। फिलहाल अब देश के लोग शैलेश कुमार से गोल्ड लाने की उम्मीद लगा रहे हैं।