पटना: जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू यादव जी के शासनकाल में बिहार जंगल राज्य बनकर रह गया था, वहीं आज एनडीए सरकार के शासनकाल में बिहार अग्रणी और विकसित राज्य बनते जा रहा है। श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार स्वास्थ्य सुविधाओं में अव्वल बन रहा है । प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत आइजीआइएमएस (IGIMS) में बहाल हुई है (बाई प्लेन कैथ लैब) की सुविधा जिससे हार्ट और ब्रेन के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और वहीं ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन में खून का थक्का, ब्रेन की नस फटने आदि के इलाज मे काफी सहूलियत मिलेगी। श्री अरविंद ने कहा कि एनडीए सरकार के प्रयासों के कारण ही बिहार का नबीनगर बिजली की राजधानी बन रहा है, जहां दो बड़े पावर प्लांट के जरिए नबीनगर में 2,980 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (BRBCL) लगाएगा 22 मेगावाट उत्पादन क्षमता का सोलर पावर प्लांट। वहीं एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना से बेटियों के सपनों को मिल रही नई उड़ान, 25 हजार बेटियों को मिली हैं पच्चास – पच्चास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि। एनडीए सरकार बिहार को प्रगतिशील एवं विकसित राज्य बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत एवं दृढ़ संकल्पित हैं।