भाजपा के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे आने वाले समय मैं बिहार का माहौल बिगड़ सकता है और आज ही नीतीश कुमार ने उन्हे सुरक्षा मुहैया भी दे दी है| प्रदीप कुमार सिंह का कहना है की अररिया मैं रहना है तो हिन्दू बनना होगा| उनके इस बयान से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने श्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है| उनका कहना है कि “नीतीश कुमार जो एक तरफ गांधी जी की बाते करते है वही दूसरी तरफ आपसी दुश्मनी बढ़ाने का काम भी करते है| वो गरीबी की बाते नहीं कर रहे है, ना ही बेरोजगारी की बातें करते है. भाइयों के बीच झगड़ा कराते है|” तेजस्वी यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है। मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूँ कि जब तक मेरी साँस है मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हरेक व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूँगा और मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा दूंगा ।