झारखंड में लंबे खिचा – तानी के बाद आखिर में राजद अब 6 सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है| लगातार गठबंधन तोड़ने की धमकी और तेवर दिखाने के बाद राजद वापस बैकफुटआ गयी है. उम्मीदवार की घोषणा करने से यह साफ़ हो गया कि झारखंड में हेमंत ही गठबंधन के नेता है| अगर देखे तो जिस तरह से झारखंड में चुनाव की घोषणा के साथ ही गठबंधन में जो घमासान मचा हुआ था अब वह शांत पड़ गया है| शुरुआत में राजद ने खूब तेवर दिखाया, खुद तेजस्वी यादव ने रांची में डेरा डाल दिया था| इसके बाद हेमंत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.12 से 14 सीट पर दावा कर दिया.इतना सीट से कम लेने को तैयार नहीं हो रहे थे. गठबंधन की और से यह साफ़ है कि गया कि 70सीट पर झामुमो कांग्रेस लड़ेगी बाकी बची सीट पर राजद और माले के उम्मीदवार होंगे| जिसके बाद राजद की बैठक शुरू हुई और आखिर में अब छह सीट पर उमीदवार दिया है| देवघर से सुरेश पासवान,गोड्डा से संजय प्रसाद यादव,कोडरमा से सुभाष यादव,चतरा रश्मि प्रकाश,विश्रामपुर नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय यादव को मैदान में उतारा है|