सबरंग फिल्म अवार्ड्स 2024 में भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार रितेश पांडेय को बेस्ट एक्टर के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया। इस सम्मान के साथ रितेश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी अदाकारी ने दर्शकों और समीक्षकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। अपने किरदार को बखूबी निभाया और दर्शकों से भरपूर सराहना पाई है। सबरंग फिल्म अवार्ड्स भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड समारोहों में से एक है, जहां हर साल बेहतरीन कलाकारों और फिल्ममेकर्स को सम्मानित किया जाता है। इस बार अवॉर्ड फंक्शन में भोजपुरी सिनेमा के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की और इसका हिस्सा बने। रितेश पांडेय का यह अवॉर्ड जीतना उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और यह उनके फैंस के लिए भी गर्व का पल है। अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद रितेश पांडेय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह अवॉर्ड मेरे लिए बेहद खास है। मैं अपने सभी फैंस का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर इतना प्यार और विश्वास बनाए रखा। यह मेरी पूरी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है, और मैं इसे अपने फैंस को समर्पित करता हूं।” यह अवॉर्ड दर्शाता है की भोजपुरी इंडस्ट्री मैं उनकी जगह कितनी अहम है।