लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मीडिया में चल रही खबर को बेबुनियाद और भ्रामक बताया है. खबर यह है कि वो किसी जनसूरज पार्टी में जा रहे हैं. राजू तिवारी का कहना है कि यह खबर डिजिटल मीडिया की तरफ से चलाया गया है, जो एक तरह का षड्यंत्र है. मैं जल्द ही उन्हें नोटिस भेजूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी लगातार चिराग पासवान के नेतृत्व में मजबूत हो रही है। उन्होंने नया भी कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं, पार्टी के प्रति मेरी जो निष्ठा है उसके लिए कोई प्रमाण आवश्यक नहीं है. मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत लोजपा से की है। निश्चित तौर पर बिहार में पूरी तरीके से पार्टी पूरी तरह एकजुट और मजबूत है। कुछ दिन पहले अफवाह के तहत लोगों ने तो यह भी कहा था कि तीन सांसद पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। क्या हुआ, षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा। हमारी पार्टी लोजपा (रामविलास) ने 100 प्रतिशत के स्ट्राइक रेट के साथ लोकसभा चुनाव जीता है. बिहार विधान सभा चुनाव से पहले लोगों का आकर्षण हमारे नेता चिराग पासवान और पार्टी के लिए बढ़ रहा है। झारखण्ड में भी 100 प्रतिशत के स्ट्राइक जीतने जा रहे हैं जिसे देखकर सभी विरोधियों कि बेचैनी बढ़ती जा रही है. वे बौखलाहट में भ्रामक खबरें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम विरोधियों को बताना चाहते है कि हमें जितना भी काटने-छांटने की कोशिश करेंगे, हम उतने हीं हीरे की तरह चमकते नजर आयेंगे. हमलोगों ने खून-पसीने से पार्टी को खड़ा किया है।