दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आवास में हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जेल में डाला गया उसके बावजूद उन्होंने मजबूती से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हेमंत और कल्पना सोरेन आज मेरे आवास में आए, उनका मैं तहे दिल से धन्यावद करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसमें हम सब सह परिवार आएंगे. मैं भगवान से दुआ करूंगा कि आने वाले 5 साल उनके लिए बहुत ही शुभ हो. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि हमलोग अभी अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद है. झारखंड में नई सरकार का गठन होना हैं. हमारी नई इंडिया गठबंधन की सरकार 28 नवंबर से शुरू होने को है, इसलिए मैं दिल्ली के दौर पर हूं. हमने इंडिया गठबंधन के साथियों और साथ ही देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है.