संचिता बासु जो बिहार की रहने वाली है और हाल ही में अपनी वेब सीरीज “ठुकरा के तेरा प्यार” के लिए खूब चर्चित है, आज वो अपने शहर पटना आई है. उनके साथ उनके को एक्टर धवल ठाकुर भी साथ में मौजूद है. उनसे बातचीत के दौरान संचिता बासु ने कहा कि “हम बचपन से लिट्टी चोखा खाते आ रहे है. मेरा तो यही घर हैं, जिसने मुझे सब कुछ दिया. अपन प्यार दिया. उन्होंने पटना को आभार प्रकट करते हुए कहा “मैं आज जो कुछ भी हु वो आप सब की वजह से ही हु”. मुझे इतना प्यार देने के लिए बहुत शुक्रिया.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने घर भागलपुर जरूर जाऊंगी. धवल ठाकुर पटना पहली बार आए है लेकिन यहां की लिट्टी चोखा खा के दिल खुश हो गया. वहीं बात करे इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की जिसकी इन्होंने कुछ खास चर्चा नहीं की लेकिन दर्शकों को इंतेज़ार करने के लिए कहा.