जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने विधानसभा में आरजेडी विधायक के भाई वीरेंद्र द्वार पर किए गए अशोभनीय आचरण को लेकर उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है। उन्होंने आरजेडी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि भाई वीरेंद्र का आचरण एवं व्यवहार निहायत ही निंदनीय हैं, जिस तरीके से उन्होंने बिहार विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी पर बैठने की नाकाम कोशिश की, ये बिलकुल ही अमर्यादित व्यवहार है। साथ ही यह देख गया है कि राजद के विधायक विधानसभा के स्थापित नियमों की बारंबार अवहेलना करते हैं और सदन में बेवजह शोर-शराबा करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ये देखा गया है कि राजद के विधायक विधानसभा के स्थापित नियमों की बारंबार अवहेलना करते हैं और सदन में बेवजह शोर-शराबा करते हैं।