HD News Desk , Patna : बिहार में फिर एक बार पकड़ौआ शादी चर्चा में है। बेगूसराय में एक BPSC टीचर की जबरदस्ती शादी करा दी गई। इस घटना का विडिओ भी सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है। विडिओ में लड़की के भाई BPSC टीचर को पकड़े हुए हैं और जबरन उससे लड़की की मांग में सिंदूर लगवा रहे हैं। अब जानिए क्या है पूरा मामला….
मामला बेगूसराय के मुफस्सिल थाना का है। जिनेंदपुर पंचायत में लोगों ने बीपीएससी टीचर अवनीश कुमार की जबरदस्ती शादी करा दी। इसका विडिओ सामने आया है, इसमें एक मंदिर में जबरन शादी कारवाई जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग जबरन अवनीश कुमार के हाथ से लड़की की मांग भरवा रहे हैं। अवनीश रो-रोकर लोगों से गुहार लगा रहा कि उसे छोड़ दें, लेकिन किसी ने उसकी एक सुनी।
नौकरी लगते ही बदल गए तेवर
इस मामले को लेकर लड़की वालों ने कहा कि रजौड़ा सिकंदरपुर निवासी अवनीश कुमार और उनकी बेटी का करीब 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शिक्षक बनने के बाद अवनीश कुमार ने शादी से मना कर दिया। लड़की ने कहा अवनीश और उसकी बात पिछले चार साल से हो रही थी। वह दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। जब तक अवनीश की नौकरी नहीं थी तब तक सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन, नौकरी लगने के बाद वह बदल गया। शादी करने से मुकर गया।
हमेशा मिलते थे, कई बार होटल में बुलाया
युवती ने बताया की वो अक्सर मिलते थे। उसका आरोप है कि अवनीश ने कई बार उसे होटल में भी बुलाया गया था। 10 दिन पहले भी अवनीश ने उसे बुलाया था। यहां जब मैंने फिर से शादी की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। गुरुवार शाम अवनीश कुमार मुझसे मिलने आया था।
हमलोग एक-दूसरे से बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक ग्रामीणों वहां पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद एक मंदिर में जबरन करवा दी। इधर, इस मालमे में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। हालांकि, पुलिस जांच में जुट गई है।