Ranchi | The HD News: झारखंड के श्रद्धालुओं को प्रयागराज में लगे कुंभ मेला में जाने के लिए बहुत परेशान होने की अब जरूरत नहीं है। झारखंड में रांची रेलवे स्टेशन से होकर 10 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसकी मदद से रांची से सीधा कुंभ पहुंचा जा सकता है।
इन 10 स्पेशल ट्रेनों में से पहली ट्रेन 19 जनवरी को मिलेगी। रेलवे की ओर से ट्रेनों के परिचालन को लेकर तारीखें तय कर दी गई हैं। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक सभी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का कुल परिचालन 38 बार होगा। यह सभी ट्रेन रांची होकर गुजरेगी, जिससे रांची सहित आसपास के लोग कुंभ के लिए यात्रा कर सकेंगे।
13 जिला के यात्रियों को मिलेगी सीधा लाभ
वैसे इन ट्रेनों के परिचालन ने लगभग पूरा राज्य ही कवर हो जाएगा पर 13 जिला ऐसे हैं, जहां के श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा। रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पुरुलिया, जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां के यात्री इससे सबसे अधिक लाभांन्वित होंगे। इन ट्रेनों के परिचालन को लेकर रांची सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनसे चर्चा की थी। तब उन्होंने कहा था कि कुंभ जाने के लिए ट्रेनों का परिचालन रांची रूट से किया जाए।
रेलवे कर रहा पूरी तैयारी
सांसद संजय सेठ ने कहा कि कुंभ मेला जाने को इच्छुक यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो, इसे लेकर रेलवे हर प्रकार की व्यवस्था कर रहा है। रांची से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त आरक्षित सीटों की व्यवस्था होगी।
रांची से लगातार ये ट्रेनें मिलेंगी। पहली ट्रेन 19 जनवरी को रांची से टुंडला कुंभ मेला स्पेशल होगी। इसके अतिरिक्त दो ट्रेनें बनारस, टुंडला के लिए भाया मूरी दो ट्रेन सहित कई दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन रांची होकर गुजरेगी।
आठ ट्रेनों में लगाए गए हैं अस्थायी कोच
इतना ही नहीं रांची रेल मंडल से चलने वाली आठ ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोच सेकेंड स्लीपर के एक कोच बढ़ाए गए हैं। ये ट्रेनें रांची-आरा एक्सप्रेस, आरा-रांची एक्सप्रेस, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, रांची-बनारस, बनारस-रांची, राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस, जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस है।