बिहार के पटना सिटी में एक दर्दनायक हादसा हुआ। आगांकुआ इलाके के नर्सींग होम के पास एक सिलेंडर में धमाकेदार ब्लास्ट हुआ। जिससे अफरा – तफरी मच गई। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच मेँ जुटी हुई हैं की आखिर सिलेंडर ब्लास्ट कैसे हुआ।
क्या हुआ ब्लास्ट के बाद
घटना के बाद सिर्फ धुआं – धुआं होने के कारण कुछ दिख नहीं पा रहा था। कुछ देर बाद जब धुआ कम हुआ तो देखा की एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया था। विस्फोट इतना भयनक था की उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए थे। उसका पैर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पास खड़े एक व्यक्ति का पैर जख्मी हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।