बिहार, एचडी न्यूज । बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने काँग्रेस के नेता राहुल गांधी के दौरे पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह का बयान उन्होंने कल जातीय जनगणना पर दिया, वह अपने आप को हास्यास्पद बना रहे है।अफसोस की बात है कि जातीय गणना की शुरुआत से आंकड़े जारी होने तक कांग्रेस शुरू से अंत तक समर्थन करती रही. अब राहुल गांधी इसे फेक बता रहे हैं।
राहुल गांधी के व्यक्तित्व पर सवाल
उन्होंने कहा कि जाति गणना पर आजतक एक भी आपत्ति नहीं दी गई है. यहाँ तक कि कांग्रेस ने ही जातीय गणना का पूरा समर्थन किया. लेकिन आज राहुल गांधी इसे जाली और फर्जी बताने वाला बयान दे रहे हैं. विजय चौधरी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें इंडियन स्टेट और इंडियन गवर्नमेंट में फर्क नहीं पता है उनसे हम क्या उम्मीद रखें। वहीं राजद द्वारा बार – बार यह दावा करना कि बिहार में जातीय जनगणना उनके दल के कारण हुआ। आज उसी के आंकडे को राहुल गांधी जाली कह रहे हैं। यह उनके व्यक्तित्व पर संदेह पैदा करता है.
बिहार का बजट हर साल बढ़ाया गया है
बिहार में बजट को लेकर उन्होंने कहा कि 2005 में जो बजट था उसको हर साल बढ़ाया गया है । 3 लाख से भी अधिक बजट हो सकता है। भारत सरकार हर संभव मदद देने को तैयार है। उसी उम्मीद से हम आगे बढ़ेंगे मदद मिलेगी।