नालंदा, एचडी न्यूज । बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहा एक निष्काषित छात्र ने बदले की भावना से प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला किया। आरोपी ने अपने मामा और अन्य साथी के साथ मर्डर का प्लान बनाया था। यह मामला सेंट जोसेफ स्कूल का है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना की जांच कर ली है। इस मामले मेँ पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्यू मारी थी गोली
आरोपी छात्र दसवीं क्लास मेँ पढ़ता था। टीचर ने उसे असलील हरकत करते हुए पकड़ लिया था। जिसके कारण प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से निष्काषित कर दिया था। इसके बाद से अपने बेइजती का बदला लेने के लिए प्लान की तैयारी कर रहा था। आरोपी छात्र फरार है, जिसकी गिरफ़्तारी को लेकर कारवाई की जा रही है। फिलहाल प्रिन्सपल का इलाज चल रहा है और उनकी हालत पहले से बेहतर है।
बच्चों को टूर ले जाते वक्त मारी थी गोली
गुरुवार की शाम दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच-20 कासिमचक गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल संचालक को गोली मारी थी। जख्मी केरल के कन्नूर निवासी डॉ. जोसेफ टीटी बिहार शरीफ के खंदकपर मोहल्ले में सेंट जोसेफ स्कूल चलाते हैं। स्कूल के वे प्रिंसिपल हैं। प्रिंसिपल बच्चों को लेकर जमशेदपुर टूर पर जा रहे थे। इसी दौरान कासिमचक गांव के पास मां भवानी होटल में चाय पीने के लिए रुके। बदमाशों ने नजदीक आकर उन्हें गोली मार दी, गोली उनके कमर के पीछे वाले हिस्से में लगी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।