पटना, एचडी न्यूज। 23 जनवरी को पटना के मोईनुल हक़ स्टेडियम में बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी खेला जाएगा। उत्तर प्रदेश की टीम अधिकारियों और खिलाड़ियों का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। दोनों टीम मैदान मेँ अपनी जीत के साथ उतरेंगी। और साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को शानदार खेल देखने को मिलेगा।
पटना साहेब गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंचे यूपी के खिलाड़ी
पटना पहुचते ही उत्तर प्रदेश की टीम ने ऐतिहासिक पटना साहेब गुरुद्वारा का दौरा किया। खिलाड़ियों और स्टाफ ने गुरुद्वारे में माथा टेककर टीम की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद, टीम मोईनुल हक़ स्टेडियम पहुंची और वहां अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। मौके पर BCA की तरफ से लाईजनर ऑफिसर रुपका कुमार मौजूद रहे।
मोईनुल हक़ स्टेडियम में खिलाड़ियों का अभ्यास
आज मोईनुल हक़ स्टेडियम में दोनों टीम के खिलाड़ी अभ्यास करते नजरआए। टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का प्रैक्टिस किया। वहीं, बिहार टीम के खिलाड़ियों ने भी नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाने के लिए बिहार की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है।
दोनों टीमें उत्साहित और तैयार
बिहार की टीम ने हाल के सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और इस मुकाबले में भी अपनी पूरी ताकत से झोंकने के लिए तैयार है। कोच और कप्तान ने खिलाड़ियों को जीत के लिए रणनीतिक निर्देश दिए हैं।