सहरसा, एचडी न्यूज। सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के धकजरी भरौली गांव वार्ड 13 में रंगदारी नहीं देने पर दबंग युवकों ने वार्ड सदस्य को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जख्मी वार्ड को परिवार वालों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
1 लाख रुपए की थी मांग
जख्मी वार्ड सदस्य की पहचान गांव के निवासी अरविंद कुमार सिंह के 36 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार सिंह के रूप में हुई है। जख्मी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि गांव के पोखर में छठ घाट का निर्माण करवा रहे थे, तभी गांव के दबंग रतन सिंह और गुलिया सिंह मुझसे रंगबाजी के 1 लाख रुपए मांगने आए। जब उन्हें रंगदारी देने से मना किया तो, दोनों युवकों ने मुझपर चाकू से वार किया और मैं जख्मी हो गया।