चंपारण, एचडी न्यूज। बिहार के पश्चिम जिला के शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी के दौरान 2 करोड़ नकद बरामद किए गए। और साथ ही जमीन, निवेश और अन्य प्रकार के प्रॉपर्टी कागजद मिले। काँग्रेस पार्टी भागलपुर विधायक अजित शर्मा का कहना है की राज्य के सभी डीओ की संपती की जांच होनी चाहिए, सबके घर मेँ कैशलॉक मिलेगा। साथ ही यह भी कहा शिक्षा विभाग मेँ सरकारी पैसों की लूट मची हुई है।
डेढ़ करोड़ से अधिक नगद किए बरामद
पश्चिम चंपारण के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ आय से अधिक मामले मेँ गुरुवार को ताबड़तोड़ कारवाई की। उनके बेतिया , समस्तीपुर, मधीपुर और दरभंगा मेँ स्थित ठिकानों पर छापेमारी के दौरान डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक के, लाखों के जेवरात और साथ ही जमीन – जायदाद के कागजद बरामद किए गए । तलाशी मेँ डीईओ आकुल संपत्ति के मालिक निकले हैं। रजनीकांत बिहार शिक्षा सेवा के पदाधिकारी है।