रांची। मधुकम क्षेत्र में बुधवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 131 मरीजों को उपचार और परामर्श की सुविधा दी गई। यह शिविर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन रांची और सिनी एनजीओ के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया था।
स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया, सर्वाइकल कैंसर, आंखों की जांच और परिवार नियोजन परामर्श जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और उन्हें उचित चिकित्सीय सलाह दी। जरूरतमंद मरीजों को मौके पर ही मुफ्त दवाइयों का भी वितरण किया गया।
शिविर का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के उन नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था, जो विभिन्न कारणों से नियमित चिकित्सा जांच नहीं करा पाते। यह शिविर स्थानीय लोगों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हुआ, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए।
इस शिविर की सफलता में रांची के लोक स्वास्थ्य प्रबंधक श्री यूसुफ इमाम की सक्रिय भागीदारी रही, वहीं सिनी एनजीओ की ओर से एस. जे. संगीता ने शिविर को सुचारू रूप से संचालित कराने में अहम भूमिका निभाई।
साथ ही, शिविर को सफल बनाने में शामिल डॉक्टरों, नर्सों, सेविकाओं, सहियाओं एवं सिनी के समर्पित स्टाफ का भी सराहनीय योगदान रहा। उनके प्रयासों से मधुकम क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध हो सकीं।
आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों को आयोजित करने की बात कही, ताकि समाज के वंचित वर्ग को समय-समय पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।