Patna: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर में जब से जनसुराज के पार्टी बनाने की घोसना की है तब से बिहार की राजनीति में हलचल है। इसी बीच वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत कुमार चौधरी जनसुराज में शामिल हो गए। शनिवार को पटना में प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
इस दौरान बसंत कुमार चौधरी ने कहा कि मैं पिछले 45 साल से प्रगतिशील विचारधारा के साथ काम कर रहा हूँ। मैंने कर्पूरी जी के समय भी काम किया है। लालू के साथ भी, वहीं चारा घोटाला मामले में बहस भी किया है। प्रशांत किशोर जी की विचारधारा से मैं प्रभावित हूँ। जनसुराज साथ जुड़कर अभी बिहार के लिए बहुत काम करने है।
वहीं, पीके ने कहा कि जो साथी जन सुराज के विचार को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जन स्वराज अपने मुद्दे को लेकर प्रदेश में आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ प्रशांत किशोर ने एक बार फिर शराबबंदी पर सरकार को घेरा और कहा प्रदेश में इधर हमारी सरकार बनी, उधर शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा।