बोधगया में अग्निवीर भर्ती आज से शुरू हो गई है। इसमें 11 जिलों के हजारों अभ्यर्थी शामिल होंगे। बोधगया बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बीएसएपी-3 के ग्राउंड पर आज सुबह से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हुई जो 29 जून तक चलेगी। रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। प्रतिदिन आठ सौ से एक हजार अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे।
सोमवार को बीएसएपी-3 के ग्राउंड पर गया सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल राहुल द्विवेद्वी ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस अग्निवीर भर्ती में पूरे बिहार के 11 जिलों से शार्टलिस्ट किए गए लगभग साढ़े पांच हजार पुरुष उम्मीदवार शामिल होंगे। सितंबर माह में अग्निवीर भर्ती बहाली का परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। निदेशक ने बताया कि अरवल, औरंगाबाद, जमुई, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के लिए भर्ती रैली 25 से 29 जून तक होगी।
बिहार एवं झारखंड के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक एवं सिपाही फार्मा के लिए भर्ती रैली 29 जून को होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को मध्य रात्रि के बाद एक बजे बीएसएपी-3 ग्राउंड पर रिपोर्टिंग करनी है। ग्राउंड का गेट रात्रि 2.30 बजे बंद हो जाएगा। भीषण गर्मी, गर्म हवा और लू को देखते हुए दौड़ प्रतिदिन सुबह चार से सात बजे तक ही होगी।
प्रतिदिन आठ सौ से एक हजार अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच होगी, इसमें उनकी ऊंचाई मापी जाएगी, उन्हें ऊंची कूद सहित अन्य बाधाओं को पार करना होगा। इसके बाद मेडिकल जांच होगी। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती के लिए आनलाइन प्रवेश परीक्षा गत 22 अप्रैल से तीन मई तक बिहार एवं झारखंड के 15 शहरों के 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 95 हजार 549 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उनमें साढ़े पांच हजार चयनित किए गए हैं।
प्रेस वार्ता में निदेशक ने सभी अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि अग्निवीर भर्ती पूरी तरह पारदर्शी रहेगी। मंत्रालय द्वारा तय मापदंड के अनुरूप ही बहाली होगी। शारीरिक जांच के लिए आने वाले अभ्यर्थी किसी भी दलाल एवं अन्य अधिकारी के चक्कर में नहीं पड़ें। आपकी दक्षता और क्षमता के अनुसार ही सेना में नौकरी मिलेगी।