Bihar Hospital News: बिहार के जिला अस्पतालों की दवाओं की संख्या में 40 फीसदी तक की कमी आई है, यही वजह है कि अब मरीजों को बाहर से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रहीं हैं। दरअसल जून में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभी अस्पतालों को कम से कम 300 दवाइयां रखने का निर्देश दिया था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण बिहार के अस्पतालों में ऐसा नहीं हुआ और दवाइयां कम पड़ गईं।
दरअसल जिला अस्पतालों में 456 प्रकार की दवाइयां होनी चाहिए, लेकिन कई जगहों पर तो 261 प्रकार की दवाइयां ही उपलब्ध हैं। पटना में 456 में से सिर्फ 273, मुजफ्फरपुर में 297, भागलपुर में 319 और गया में सिर्फ 290 प्रकार की दवाइयां ही मिल रही हैं। अनुमंडल अस्पतालों का भी यही हाल है, वहां 313 प्रकार की दवाइयां होनी चाहिए, लेकिन कहीं पर भी पूरी दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं। मुंगेर के तारापुर अनुमंडल अस्पताल में 297 और पूर्वी चंपारण के अरेराज अनुमंडल अस्पताल में तो सिर्फ 152 दवाइयां ही हैं। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में भी दवाइयों की भारी कमी है, वहां 309 दवाइयाँ होनी चाहिए, लेकिन कई जगहों पर 245 तो कहीं पर सिर्फ़ 157 दवाइयां ही उपलब्ध हैं।
दवाइयों की कमी का मुख्य कारण क्षेत्रीय और जिला औषधि भंडार में दवाइयों का ना होना है। जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और दूसरे अस्पतालों को यहीं से दवाइयां मिलती हैं। क्षेत्रीय औषधि भंडार केंद्र से दवाइयां जिला औषधि भंडार में भेजी जाती हैं। दवाइयों की कमी की जानकारी ऑनलाइन अपलोड करने का प्रावधान है। केंद्र सरकार के पोर्टल ‘ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम’ (DVDMS) पर दवाइयों की जानकारी अपलोड करने के बाद जरूरत के हिसाब से आपूर्ति होती है। इस पोर्टल पर अस्पतालों में दवाइयों का स्टॉक और कमी दोनों देखी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी व्यवस्था की है कि अगर बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड (BMSICL) से दवाइयों की आपूर्ति नहीं हो पाती है, तो सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज जरूरी दवाइयां खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें पैसे भी दिए जाते हैं।
जिला अस्पतालों में उपलब्ध दवाइयों की संख्या
लखीसराय: 361
कटिहार: 354
मुंगेर: 354
बेगूसराय: 338
कैमूर: 333
जहानाबाद: 332
रोहतास: 331
सहरसा: 328
वैशाली: 327
सिवान: 326
सारण: 320
भागलपुर: 319
सुपौल: 319
औरंगाबाद: 317
जमुई: 313
नवादा: 312
नालंदा: 309
मधेपुरा: 306
शेखपुरा: 305
किशनगंज: 305
सीतामढ़ी: 304
बक्सर: 301
मुजफ्फरपुर: 297
बांका: 296
पूर्वी चंपारण: 296
समस्तीपुर: 295
अरवल: 293
गोपालगंज: 291
गया: 290
मधुबनी: 289
अररिया: 286
भोजपुर: 277
पटना: 273
शिवहर: 261
खगड़िया: 261