भागलपुर: जिले के सरकारी विद्यालय में निर्धारित प्रार्थना के बजाय कलमा पढ़ाया जा रहा है इस वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे, यह वीडियो भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय पैठानपुरा का है, द एचडी न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा चौनल नहीं करता है। वही इस कलमा पढ़ते हुए बच्चे के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि यह वीडियो कहीं से सही नहीं है।
विद्यालय में कोई भी हिंदू छात्र-छात्राएं नहीं है
जिसने भी यह वीडियो कलमा पढ़ते हुए बनाया है वह दूसरे शिक्षक के प्रति गलत भावना से बनाया है। कहलगांव के इस विद्यालय में कोई भी हिंदू छात्र-छात्राएं नहीं है। प्रार्थना सभा में बच्चों से पूछा गया था की कलम किस किस को आता है इसी दरमियान बच्चों ने कलमा को एक साथ समूह में बोला है और इसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है , इतना ही नहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने यह भी कहा कि अगर बच्चे असेंबली में प्रार्थना की जगह कलमा पढ़ा रहे हैं तो कलमा पढाना कोई गुनाह नहीं है वह भी एक प्रार्थना है।
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह