बाढ़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव के पास बुधवार को फोरलेन किनारे बने केवाली खंदा से एक विवाहिता नग्न एवं घायल अवस्था में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
पूछताछ करने पर साधी चुप्पी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला नग्न अवस्था में अलंग की ओर से लड़खड़ाते हुए ग्रामीण सड़क की ओर आ रही थी।
खेतों में काम कर रहे किसानों ने उसे देखकर कपड़े पहनाए और पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन वह बोलने में असमर्थ थी।
अस्पताल में भेजा गया
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला की नहीं हुई पहचान
फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं, ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि महिला के साथ गलत कार्य के बाद मारपीट की गई है।
पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।