पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने शुक्रवार को कैब सुविधा और पितृपक्ष मेला पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग सेवा का शुभारंभ किया।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://bstdc.bihar.gov.in/ पर जाकर आसानी से कैब बुकिंग और पितृपक्ष पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है।
इसके तहत कार, कैरावैन और ट्रैवलर जैसी गाड़ियों की बुकिंग कहीं से भी संभव होगी।

पितृपक्ष मेला पैकेज ऑनलाइन उपलब्ध
मंत्री ने कहा कि गया में आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला के लिए भी ऑनलाइन पैकेज जारी कर दिए गए हैं। श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार पैकेज का चयन कर सकते हैं।
इसमें पिंडदान की संपूर्ण धार्मिक प्रक्रिया पर्यटन विभाग की विशेष मदद से पूरी कराई जाएगी। जो श्रद्धालु व्यक्तिगत रूप से यात्रा करने में असमर्थ हैं, उनके लिए भी विशेष सेवा उपलब्ध कराई गई है।
अन्य सुविधाएं भी होंगी ऑनलाइन
पर्यटन मंत्री ने यह भी बताया कि पहले से ही राजगीर रोपवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध है। आने वाले समय में बिहार पर्यटन विभाग से जुड़े सभी होटल और अन्य सेवाओं की बुकिंग भी ऑनलाइन की जा सकेगी।
लान्चिंग के मौके पर पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) के महाप्रबंधक चंदन चौहान सहित कई विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।