पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
स्टेशन रोड स्थित जय मां काली कॉम्प्लेक्स में स्थित जय हो मोबाइल वाला दुकान से एक युवक मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। दुकानदार ने उसे तुरंत पुलिस को सौंप दिया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी के अनुसार दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की करतूत कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही दुकानदार काउंटर से हटे, युवक ने मोबाइल उठाकर अपने पॉकेट में रख लिया।
दुकानदार को शक हुआ और जब काउंटर से मोबाइल गायब दिखा, तो उसने युवक से पूछताछ की। जांच में मोबाइल युवक के पास से बरामद हुआ।
पहले भी कर चुका है चोरी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पकड़े गए युवक की पहचान शुभम राज, निवासी लखीसराय, के रूप में हुई है।
दुकानदार के अनुसार आरोपी शुभम पहले भी दो बार दुकान से मोबाइल चोरी कर चुका है।
इस घटना के बाद इलाके के अन्य दुकानदार भी अलर्ट हो गए और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।