मधेपुरा जिले के मिठाई ओपी अध्यक्ष नृपेन्द्र मंडल को मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी को पूछताछ के लिए सहरसा परिसदन लाया गया।
चोरी के केस से नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता वकील यादव के बेटे का नाम चोरी के एक केस (केस नं. 890/25) में दर्ज किया गया था। नाम हटाने के लिए ओपी अध्यक्ष ने पहले दो लाख रुपये की मांग की थी। बाद में मामला 25 हजार रुपये में तय हुआ। शिकायतकर्ता के अनुसार, बार-बार पैसे की मांग और परेशान करने से आहत होकर उन्होंने पटना स्थित निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
निगरानी टीम की कार्रवाई
निगरानी पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शिकायत पर टीम गठित कर मामले का सत्यापन किया गया। सत्यापन के बाद मंगलवार को आरोपी नृपेन्द्र मंडल को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते मिठाई ओपी कार्यालय में रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए सहरसा परिसदन लाया गया।
आगे की कार्रवाई
निगरानी टीम ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहाँ से आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।