पटना| दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा गांव में एक नाबालिग छात्रा को दिनदहाड़े घर में बंधक बनाकर दो नकाबपोश बदमाशों ने करीब 30 हजार रुपये नकद और चांदी के आभूषण लूट लिए। बदमाशों ने छात्रा को खाट से बांधकर मुंह भी बंद कर दिया जिससे वह चिल्ला न सके। घटना के बाद छात्रा डर के कारण स्कूल की परीक्षा देने भी नहीं जा रही है।
पीड़िता के पिता राजीव कुमार ने बताया कि वह और उनकी पत्नी नौबतपुर थाना के हीराचक गांव में रहते हैं। इस दौरान घर पर उनकी छोटी बेटी अकेली थी और स्कूल जाने के लिए जूते पहन रही थी तभी दो नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। उन्होंने बेटी को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट की और उसे धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करेंगे तो जान से मार देंगे।
घटना के बाद आसपास के लोग काफी भयभीत हैं और इलाके में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पीड़िता का परिवार पुलिस के रवैए से भी नाखुश है। उनका आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने रिसीविंग नहीं दी और मामले को टालने की कोशिश की गई।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाए।