दानापुर मंडल रेल क्षेत्र के मेकरा-ममरखाबाद हॉल्ट के पास शुक्रवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया। पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पंडारक पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।
गांव से करीब 20-25 लोग एक साथ आए थे
मृतकों की पहचान नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के टारापर गांव निवासी गोबिन्दा मांझी (21), जीतो मांझी (30) और रीतलाल मांझी (60) के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान जगलाल मांझी के बेटे आनन्दी मांझी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग आनन्दी मांझी की शादी के छेका कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंडारक प्रखंड के गोपकिता गांव जा रहे थे। छेका रस्म के लिए गांव से करीब 20-25 लोग एक साथ आए थे। सभी ने अपनी गाड़ियां कन्हाईपुर हॉल्ट के पास खड़ी की थीं और पटरी किनारे होते हुए पैदल गोपकिता गांव की ओर बढ़ रहे थे।
इसी दौरान करीब दोपहर 2:52 बजे अप लाइन से एक ट्रेन गुजर रही थी, तभी अचानक डाउन लाइन से आनन्द विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आ गई। दोनों ओर से ट्रेन आने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग पटरी पार करते हुए भागने लगे। इसी दौरान चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।
पटना पीएमसीएच रेफर
साथ जा रहे मंटू कुमार ने बताया कि सभी लोग जैसे ही पटरी किनारे आगे बढ़ रहे थे, तभी दोनों लाइन पर एक साथ ट्रेन आ गई। हादसे के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मृतकों और घायल को कन्हाईपुर हॉल्ट लाकर वहां से पंडारक पीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और एक को गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हादसे के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।