बाढ़ थाना क्षेत्र के पूरा गांव से पुलिस ने हत्या की योजना बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे बरामद हुए हैं।
अपराधी फोरलेन के पास बैठकर अपराध की योजना बनाते पकड़ा
एएसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम को थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह को सूचना मिली कि कुछ अपराधी फोरलेन के आसपास बैठकर किसी अपराध की योजना बना रहे हैं। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने बरीय पुलिस अधिकारियों को सूचित किया और छापामारी टीम का गठन किया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया और एक विधि विरुद्ध बालक को भी पकड़ा।
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार युवकों में एक का नाम धीरज पांडे है, जो नालंदा जिले के रहुई थाना अंतर्गत सौंसा गांव की एक लड़की से प्रेम संबंधों में था। लड़की के भाई रोहित पांडे ने इसका विरोध किया था, जिसके बाद धीरज और उसके एक सहयोगी किशोर ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी।
आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे बरामद हुए
आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे बरामद हुए, और वे गोली का इंतजाम करने में जुटे थे। यदि इनको गोली मिल जाती, तो वे हत्या को अंजाम दे देते। पूछताछ में यह भी सामने आया कि इनको हथियारों की आपूर्ति एनटीपीसी थाना क्षेत्र के ढ़ीबर गांव निवासी राजू पासवान और अथमलगोला थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी प्रहलाद सिंह द्वारा की गई थी। ये दोनों आरोपी उन्हें गोली भी देने वाले थे।
बाढ़ थाना की सक्रियता से एक बड़ी घटना को रोका जा सका है। पुलिस टीम की इस उत्कृष्ट कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी।