सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-95 स्थित सैनीटोला चौक के पास गुरुवार को दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की पहचान नीरज कुमार और सचिन्द्र शर्मा (दोनों निवासी – गोरियारी शर्मा टोला, सलखुआ थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। वहीं, सचिन्द्र शर्मा की पत्नी भोलिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
दूसरी बाइक पर सवार बख्तियारपुर बस्ती के राशिद और शाहील भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल, सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
अस्पताल में परिजनों का हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रशासनिक टीम पहुंची अस्पताल, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और थाना अध्यक्ष अजित कुमार दल-बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
इस हादसे ने क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।