मुंगेर: कसीमबाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर स्थित पुरानी ठाकुरवाड़ी को आज सुबह जब पूजा के लिए खोला गया तो पाया की ठाकुरवाड़ी के अंदर स्थापित भगवान कृष्ण सहित हनुमान और गणेश भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय लोगों सहित थाना को दी गई । वहीं सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएपी के नेतृत्व में कोतवाली थानाध्यक्ष और पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है । वहीं इस मामले में ठाकुरवाड़ी के केयरटेकर ने अशोक सिंहा ने बताया की यह ठाकुरवाड़ी लगभग 250 साल पुरानी है और इसे तोड़ कर नया बनवाया जा रहा था । पर आज सुबह जैसे ही मंदिर को पूजा के लिए खोला गया तो पाया की ठाकुर जी सहित अन्य दो भगवानों की प्रतिमाओं को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस और लोगों को दी गई । और जांच करने आए कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पाण्डे ने बताया की सूचना पे पुलिस पहुंची है मामले को ले एफएसएल और डॉग स्कावड को को बुलाकर इस मामले की सघन जांच की जा रही है । साथ ही आस पास में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा था दोषी कोई भी हो पुलिस कार्रवाई करेगी ।