झारखंड: जेएसएससी पेपर लीक मामले में राजनीतिक बयान बाज़ी अब तेज़ हो चुकी है। झारखंड सरकार पर युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है, इसी बीच पिछले दिनों पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और विनोद सिंह के बीच हुए चैट ईडी के हाथ लगे जो चर्चा का विषय बन गया है इधर बीजेपी सरकार पर अकर्मक है। आज राजभवन के समक्ष भाजपा युवा मोर्चा द्वारा झारखंड सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मारंडी मौजूद रहे।
6 लाख से ज़्यादा छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल
मौक़े पर बाबूलाल मारंडी ने कहा कि 6 लाख से भी ज़्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। बताया जाता है कि, इनकी मेहनत पर पानी फिर गया एक भी परीक्षा सरकार सही ढंग से नहीं करा पा रही है। जिस सरकार से इस तरह का कार्य नहीं हो प् रहा है, तो वे यह राज्य कैसे चलायेंगे। इस प्रदेश में लुटेरों को संरक्षण दिया जा रहा है