पटना: पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा के जदयू विधायक बीमा भारती को फोन कॉल पर हत्या की धमकी दी गई है। विधायक के मुताबिक मंगलवार की रात को उन्हें कॉल कर भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। जान से मारने की भी धमकी दी। बीमा भारती ने पटना के सचिवालय पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। सचिवालय थानेदार विनोद राम ने बताया कि उस नंबर की जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे विधायक को कॉल आई थी।
बीते दिनों पति और बेटा हुआ था गिरफ्तार
बता दें पिछले दिनों ही पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में विधायक बीमा भारती के पति एवं बेटे को गिरफ्तार किया था। बीमा भारती पूर्णिया जिले के रूपौली से विधायक हैं। विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने के लिए वह पटना में हैं। उन्होंने मंगलवार रात सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके आधिकारिक नंबर पर अनजान शख्स ने कॉल कर जान से मारने की धमकी दिया है। जिससे वे काफी सहमे हुये है।
धमकी देने वाले शख्स ने खुद को बीजेपी का नेता बताया
विधायक बीमा भारती ने आरोप लगाए है, कि धमकी देने वाले शख्स ने कहा है कि पति और बेटे को जेल भेजवा दिये है। अब उन्हें मार देंगे। जब कॉल आया, तब जदयू विधायक गोपाल मंडल उनके साथ थे। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को बीजेपी का नेता बताया। बताया जाता है कि जिस तरह बिहार में एनडीए की सरकार में अब जदयू विधायक ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों को क्या घर से निकलना भी मुश्किल हो जायेगा।