मुजफ्फरपुर: डबल मर्डर ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है. बाइक पे सवार अज्ञात बदमाशों ने जिले के पारु थाना क्षेत्र के मगुरहिया चौक पर पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
होटल उद्घाटन से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई
मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर एक होटल लिया था, जिसका आज ही उद्घाटन होना था लेकिन उद्घाटन से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों की मानें तो होटल की ओपनिंग को लेकर पिता-पुत्र दोनों तैयारियां कर रहे थे, तभी अचानक दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
पारु थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई
पुलिस की माने तो पूर्व में मृतक के परिवार में प्रेम-प्रसंग का मामला तूल पकड़ा था. जिसमें कुछ लोगों की सहायता से लड़की को भगाया गया था. कहा जा रहा है कि उसके तार होटल से भी जुड़े हैं. पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि पारु थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है.