नालंदा: ओपी थाना क्षेत्र के खरुआरा गांव में शनिवार को दिनदहाड़े 9 बदमाशों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या खून के बदले खून का मामला बताया जा रहा है। मृतक की पहचान राजेश यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, राजेश यादव अपने भाई नीतीश यादव के साथ चेरो बाजार गए थे। बाजार से लौटने के क्रम में दुकान पर बैठे दोनों भाइयों पर भानु गोप, अशोक गोप समेत 9 बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। गोलीबारी में राजेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीतीश यादव बाल -बाल बच गया। मृतक के भाई ने बताया कि यह हत्या खून के बदले में की गई है। कुछ समय पहले, राजेश यादव के पिता भज्जू यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद, बदला लेने के लिए राजेश यादव ने शंकर यादव की हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने पहले की घटनाओं को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया, जिसके कारण हत्या हुई। इस विवाद को लेकर अब तक तीन लोगों की गोली मारकर हत्या हो चुकी है। एक पक्ष में पिता और पुत्र की हत्या, जबकि दूसरे पक्ष के भाई ने भाई की ही हत्या कर दी।