भागलपुर: जिले के नवगछिया अंतर्गत रंगरा में महिला का शव मिलने पर पुलिस और ग्रामीणों में अपरा तफरी का माहौल हो गया था, इसको लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जमकर नवगछिया एसपी पूरन झा को लपेटा है। गोपाल मंडल ने साफ तौर पर कहा कि नवगछिया एसपी पूरन झा के आने से नवगछिया का माहौल काफी बिगड़ गया है। वह सिर्फ तहसीलदारी करने का काम करते हैं और ब्राह्मणों का पक्ष लेते हैं, उन्होंने कहा एक महिला को पांच युवक मिलकर बलात्कार कर गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया है।
घटना में एसपी द्वारा नहीं लिया गया एक्शन
इस मामले में एसपी पूरन झा द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया हैं। वह सिर्फ ब्राह्मण समाज के लफंगा युवाओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा हमारी सरकार हो या किसी की सरकार हो सारी पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है ऐसे-ऐसे दरोगा थाने में आए हैं जिन्हें बात करने का तरीका तक नहीं मालूम। नवगछिया एसपी पूरन झा पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका काम है सिर्फ लूटना तहसीलदारी करना, हर भट्टे पर दुकान में जाकर दौरा करना और उगाही करने का काम करता है।
एसपी को नहीं हटाया गया तो, दे दूंगा रिजाइन
वही उन्होंने कहा कि हमारी डीजीपी फेल है भट्टी साहब को पुलिस पर नकेल कसने के लिए लाया गया है लेकिन उल्टा ही हो रहा है। वही उन्होंने कहा कि बगैर पैसा लिए हुये थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होता है, इस में पूरा लापरवाही एसपी का है अगर समय रहते इस मामले में कार्यवाई होता तो आज आज वह महिला लोगों के बीच होता परंतु इस और एसपी का ध्यान ही नहीं है। हालांकि इस घटना से आक्रोश में आकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जमकर बरसते हुये कहा अगर नवगछिया एसपी पूरन झा को नहीं हटाया गया तो रिजाइन दे देंगे। दरअसल इस व्यान से अस्पस्ट होता है, कि गोपाल मंडल सीएम नीतीश कुमार से एसपी की हटाने की मांग की है नहीं तो अपना इस्तीफा दे देंगे। खैर देखना है कि क्या सीएम नीतीश कुमार अपने विधायक की मांग पूरा करते है, या नहीं।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह