कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के नेवरास गांव में एक भाई ने अपनी बड़ी बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसके ससुराल में घुसकर उसे दो गोलियां मार दिया। एक गोली हाथ में तो दूसरी कंधे के पास लगी। हालांकि घटना के बाद वह हवा में फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकला। घटना के बाद ससुराल पक्ष वाले लोगों ने पीड़िता को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लाए और इसकी जानकारी कुदरा थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची कुदरा पुलिस पीड़िता का फर्द बयान ले कर मामले की जांच में जुट गई है।
बहन के अंतरजातीय प्रेम विवाह से भाई था नाराज
बतया जाता है कि वर्ष 2023 में प्रिया गांव के लड़के से प्रेम प्रसंग में अंतर जातीय शादी करने के बाद ससुराल में ही आकर रह रही थी। जिससे भाई नाराज था और मौका देखकर जब ससुराल पक्ष के सभी लोग शादी विवाह के वार्ता को लेकर बाहर गए हुए थे तो घर में अकेला देख वह बहन के ससुराल पहुंच कर उसे गोली मारकर भाग निकला। इधर घायल महिला कुदरा थाना क्षेत्र के नेवरास गांव के अनीश कुमार की 21 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी बताई जा रही,और गोली मारने वाला 4 साल छोटा है जो ब्रिज किशोर उर्फ छोटू बताया जा रहा।
घर पर बहन को अकेला देख दिया घटना को अंजाम
प्रिया कुमारी ने बताया मैं घर पर अकेली थी तभी मेरा भाई मुझ पर गोली चला दिया। एक गोली हाथ में लगी और जब भागने लगी तो दूसरा गोली कंधे के पास लग गई और वह भाग निकला। इस मामले में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया नेवारास गांव में प्रिया कुमारी को उसके भाई द्वारा अंतरजातीय विवाह करने से नाराज होकर गोली मार दिया गया है। दो गोली लगी है, एक हाथ में और कंधे के पास। हालांकि घायल की स्थिति को देखते हुये उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, साथ ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने की बात बताई है।