नालंदा:- दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के राणा बीघा मोहल्ले में तनाव में आकर मायके में ही विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के संबंध में मृतका के परिजनों का आरोप है की विवाहिता अनामिका कुमारी के पति धीरज पासवान शादी के बाद दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करता था। बुलेट नही देने पर ससुराल पक्ष के लोगो के द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित किया करता था।अनामिका और धीरज की शादी 2021 में हुई थी। जिसमे दहेज में साजो सामान दिया गया था। वावजूद पति की लालच कम नहीं हुआ और दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर अपने ही पत्नी को उसके मायके भेज दिए। विवाहिता पिछले दो महीने से अपने मायके में रह रही थी। जिसके कारण उसने तनाव में आकर सुसाइड कर लिया।परिजनों ने घटना के पीछे ससुराल पक्ष के लोगो को जिम्मेवार ठहराया है।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।