रोहतास: जिले के करगहर थाना क्षेत्र के तोरनी में कोरोना संक्रमित एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत के बाद हड़कंप मच गई है। मृतक बच्चा तोरनी गांव के नीरज शर्मा का पुत्र आयुष कुमार है। जो अपने परिवार के साथ दिल्ली से अपने पैतृक गांव एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। जानकारी के अनुसारमृतक के पिता दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर गुजर बसर करते हैं।
अचानक बच्चे की बिगड़ने लगी तबीयत
बता दें कि परिवार में शादी होने के कारण यह लोग रेलवे में एसी कोच से दिल्ली से सासाराम आए थे। वहीं अपने पैतृक गांव तोरनी आने के बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बताया जाता है कि आनन-फानन में परिवार के लोगों के द्वारा बच्चे को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी स्थिति काफी गंभीर होती गई। जिसके बाद उसे जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां जांच के दौरान उसे कोरोना संक्रमित पाया गया। एनएमसीएच मैनेजमेंट के मुताबिक बच्चे को परिवार के लोग उसे घर ले गए।
कोरोना जांच के दौरान पॉजीटिव आया रिपोर्ट
बताया जाता है कि परिवार के लोग उसको बेहतर इलाज के लिए कहीं और ले जा रहे थे तभी बच्चे की मौत हो गई। वहीं नारायण मेडिकल कॉलेज में ही बच्चे की कोरोना की जांच की गई थी जहां कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया था। वही बच्चे के मौत के बाद तोरनी गांव पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा उक्त बच्चे के संपर्क में आए लगभग 30 लोगों का कोरोना सैंपल की जांच ली गई है तथा परिवार के लोगों को अलर्ट किया गया है।