समस्तीपुर: शहर के बीच मोहनपुर रोड स्थित रिलांयस ज्वेलरी से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के ज्वेलरी व लाखों रुपये नगद लूट की सूचना पर समस्तीपुर में हड़कंप मच गया। अपराधी इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से फरार हो गया। कर्मियों के अनुसार सभी अपराधी बिना नकाब के ही थे। शहरवासियों के द्वारा पुलिसिया गश्ती पर सवाल उठाया जा रहा है। वहीं लोग समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर को किसी भी घटना के 10 मिनट के अंदर सील करने की व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।
रिलायंस कंपनी की ज्वेलरी स्टोर में हुई लूट
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित रिलायंस कंपनी की ज्वेलरी स्टोर में यह लूट हुई है। जहां से लूट कर भागने के दौरान अपराधियों का कुछ सामान भी दुकान में छूट गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा कि बुधवार शाम दुकान के अंदर तीन-चार ग्राहक मौजूद थे। दुकान बंद ही होने वाली थी, तभी अपराधी अंदर घुस गया और पिस्तौल के बल पर कर्मी और ग्राहकों को बंधक बना लिया।
अपराधियों ने 15 मिनट के अंदर दिया घटना को अंजाम
अपराधियों ने पहले सबका फोन रखवाया फिर 15 मिनट के अंदर शॉप में रखे सभी जेवरात को लूटने के बाद सभी को बैग में रखा। इस दौरान तीन चार लोगों से मारपीट भी की गई। साथ ही सीसीटीवी के हार्ड डिस्क भी तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन हड़बड़ी के कारण वे सफल नहीं हो पाया। सभी ने भागने के दौरान दुकान के शटर को बाहर से गिरा दिया। बाद में अंदर से कर्मियों ने लूट की सूचना पुलिस को दी, तब लोगों को इसका भान हुआ।
सीसीटीवी में बदमाशों की करतूत हुई कैद
घटना की जानकारी मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी संजय कुमार पांडेय व मुख्यालय डीएसपी भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। एएसपी ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी में बदमाशों की करतूत कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिस तरीके से अपराधियों ने बेनकाब होकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी अपराधी जिले के बाहर के हो सकते हैं। समस्तीपुर पुलिस द्वारा अन्य जिलों के पुलिस से भी मदद ली जा रही है।