रोहतास: जिले के एक निजी स्कूल के टीचर पर कक्षा 9 के छात्र को पीटने का गम्भीर आरोप लगा है जिसके बाद जब छात्र के परिजन पूरे मामले को जानने के लिए जब स्कूल पहुंचे तो उल्टे स्कूल के दूसरे शिक्षक के द्वारा ही प्रिंसिपल चैंबर में देख लेने की धमकी दी जाने लगी। इसके बाद बच्चे के पिता ने स्थानीय थाने में आरोपी दोनों शिक्षक के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। दरअसल पुरा मामला डेहरी इलाके के भड़कुड़िया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का है। जब कक्षा नाइंथ का छात्र ऋतुराज स्कूल में पढ़ने के लिए गया था। जहां किसी मामूली सी बात को लेकर स्कूल के शिक्षक के द्वारा छात्र को बेरहमी से पीट दिया गया। जिस कारण छात्र के माथे के पीछे गंभीर चोटे लगी हैं तथा माथे पर सूजन हो गया।
छात्र के पिता ने आरोपी शिक्षक पर कराया मामला दर्ज
छात्र के पिता का आरोप है कि उनके पुत्र के गाल पर भी टीचर के द्वारा थप्पड़ मारी गई छात्र के पिता ने बताया कि पूरे घटना की जानकारी लेने जब वह डीएवी पब्लिक स्कूल भड़कुड़िया पहुंचे तो प्रिंसिपल से आदेश लेकर उनके चैम्बर में मिलने गए तो उनके ऑफिस में ही पहले से एक टीचर एसपी सिंह बैठे थे ऐसे में वह प्रिंसिपल से बात अभी शुरू ही किया तभी एसपी सिंह नाम के टीचर ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा धमकी देने लगे और मारने के लिए कुर्सी पर से उठ गए। इसी बीच बचाव कुछ शिक्षकों के द्वारा की गई तब जाकर मामला शांत हुआ ऐसे में छात्र के पिता मनोज कुमार ने प्रिंसिपल चेंबर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की मांग करते हुए स्थानीय दरिहट थाने में आरोपी शिक्षक मनोज कुमार तथा एसपी सिंह के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
मामले में थानाध्यक्ष ने क्या कुछ कहा…
वही उन्होंने बताया की इस घटना के बाद वह तथा उनके बच्चे काफी डरे सहमे हैं भविष्य में किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती है। इस घटना से बच्चे को भी बहुत गहरा सदमा लगा है जिससे उसकी मानसिक स्थिति खराब हो सकती है। पूरे मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि शिक्षक के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है ऐसे में वह पूरे मामले से प्रबंधन को अवगत कराएंगे वही प्रिंसिपल ने छात्र के पिता मनोज कुमार सिंह पर आरोप लगाया कि उनके बच्चे का पहले से स्कूल में फी बाकी है जिस कारण वह अक्सर दबाव बनाते रहते हैं। पूरे मामले पर दरिहट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि डीएवी स्कूल के दो शिक्षकों पर छात्र के साथ मारपीट व पिता के साथ अभद्र ब्यवहार धमकी मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज की गई है मामले में अनुसंधान की जा रही है उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट: रूपेश कुमार