मुंगेर: जिले के नगर भवन के समीप होटल राजहंस के संचालक राजवर्द्धन सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। दरअसल मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस मामले को लेकर उक्त होटल संचालक ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। दिए आवेदन में उसने कहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 11:24 बजे मेरे मोबाइल पर 7631372440 नंबर से कॉल आया दरअसल वह कॉल भुपेंद्र यादव के नाम से किया गया। मैंने जब कॉल उठा कर हेलो किया तो फोन से भूपेंद्र यादव नाम से एक अपराधी ने हमें गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और उसने बोला कि अगले 24 घंटे के अंदर तुमको गोली मार देंगे। इतना गोली मारेंगे कि तुम्हारा पोस्ट मार्टम भी नहीं हो पायेंगा।
होटल संचालक ने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की लगाई गुहार
वहीं उन्होंने कहा कि धमकी मिलने के बाद से मैं और मेरा परिवार बहुत भयभीत हो गये है। उक्त होटल संचालक ने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने का गुहार लगाया है। हालांकि उसने किसी प्रकार के विवाद का जिक्र आवेदन में नहीं किया है। विदित हो कि राजवर्द्धन सिंह के पिता नरेश प्रसाद सिंह शहर के जाने-माने व्यवसायी है और उनलोगों का मुंगेर में राजहंस होटल के अलावे, मोटर साइकिल शोरूम, लाइसेंसी हथियार का दुकान संचालित किया जाता है।
थानाध्यक्ष ने कहा बातचीत के दौरान दोनों के बीच हुआ विवाद
वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि व्यवसायी को गोली मारने की धमकी मिली है। जांच के क्रम में पाया गया कि कॉल करने वाला भूपेंद्र यादव सुपौल जिला का रहने वाला है। जब उससे संपर्क किया गया तो उसने बताया कि उसके घर के मोबाइल पर उस नंबर से कॉल आया था। जिसको लेकर उसने उस नंबर पर कॉल किया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात बताई है।